बलिया में हुई युवक की हत्या, मौके पर पहुंचे एसपी
कसौंडर गांव में नहर पर मिला शव

बलिया: बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के कसौंडर नहर से बुधवार को विवेक कुमार (21) का रस्सी से गला दबाकर हत्याकार फेंका गया शव मिला। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कसौंंडर निवासी युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर किया गया है। मामले कि सूचना मिलते ही एसपी राजकरण नय्यर भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
कसौंडर गांव में रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने परिजनों से मिलाकर न्याय दिलाने का सांत्वना दिया। रसड़ा सीओ शिवनारायण बैस एवं भीमपुरा एसओ योगेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई आकाश ने बताया कि विवेक मंगलवार की देर शाम घर से पैदल ही निकला और देर रात्रि तक घर नहीं लौटा। जिसका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हो गया था।