बलिया में एनसीसी जूनियर डिविजन की भर्ती के लिए जुटे युवा
- नरही कृष्णा शिक्षा निकेतन में हो रही भर्ती

बलियाः जनपद बलिया के नरही कृष्णा शिक्षा निकेतन में 90 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी जूनियर डिविजन की आखिरी भर्ती में युवाओं का उत्साह जबरदस्त रहा। नवअध्ययन वाले विद्यालय पर सोमवार को काफी गहमागहमी देखी गई।
ग्रामीण इलाकों के पहुंचे प्रतिभावान छात्र
भर्ती प्रक्रिया में ग्रामीण इलाकों के दूरदराज क्षेत्रों से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जो शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ सेना के द्वारा संचालित एनसीसी प्रशिक्षण एवं निर्धारित सर्टिफिकेट प्राप्त करके भारतीय सेना में शामिल होने की मंशा संजोए हुए है। चयन प्रक्रिया 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में सूबेदार तरसेम लाल हवलदार सोवित सिंह, राजेश कुमार एवं पीआई स्टाफ के देखरेख में किया जा रहा है। निर्धारित मापदंडों के आधार पर चयन प्रक्रिया किया जा रहा है।