बलिया में भोजपुरी गाने पर तमंचा संग ठुमका लगाने वाला युवक गिरफ्तार
तुर्तीपार चैराहा से उभांव पुलिस ने दो को पकड़ा, तमंचा कारतूस बरामद

बलियाः भोजपुरी गाने पर तमंचा संग ठुमका लगाने वाले दो युवक को बलिया जनपद के उभांव पुलिस ने तुर्तीपार चैराहा से देर रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसे मंगलवार को उभांव पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। तुर्तीपार गांव में आयोजित तेरहीं के एक कार्यक्रम में लेडी डांसर के साथ तमंचा लेकर युवक ने जमकर ठुमका लगाया था। जिसका विडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इनकी तलाश शुरु कर दी।
तमंचा, कारतूस के साथ हुई गिरफ्तारी, एक नाबालिग भी पकड़ा गया
उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर की सुचना पर तुर्तीपार चैरहा से पुलिस ने आकाश को दबोच लिया। जिसके पास से एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया। आकाश नाबालिग बताया जा रहा है। जबकि गिरफ्तार दूसरा युवक अरविंद गोंड के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
तुर्तीपार गांव के तेरहीं कार्यक्रम तमंचा लहराकर युवक ने लगाया था ठुमका
तुर्तीपार गांव के एक तेरहीं कार्यक्रम में गिरफ्तार युवक इसी अवैध तमंचा को लहराते हुए जमकर ठुमका लगाया था। अभद्र भोजपुरी गांने पर ठुमका लगाने का विडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो के बाद ही पुलिस ने उक्त युवकों को गिरफ्तार किया है। वायरल विडियो तुर्तीपार गांव में ही आयोजित एक तेरहीं कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जो सोमवार को वायरल हुआ था। वायरल विडियो में भोजपुरी गाने पर लेडी डांसर डांस कर रही है। वहीं एक युवक हाथ में तमंचा लेकर जमकर ठुमका लगाता है और फिर उसी तमंचे को लेडी डांसर को दे देता है। जिसे लेकर बार बाला ने भी अभद्र भोजपुरी गोन पर जमकर ठुमका लगाती है।