किताबी ज्ञान को अनुशासन के साथ जीना सिखाता है स्काउट का प्रशिक्षण: योगेंद्र
बिल्थरारोड में चार दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण संपन्न

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड में एक कालेज पर उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्काउट का प्रशिक्षण बच्चों के जीवन में बहुत जरूरी है। जो किताबी ज्ञान संग नैतिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को जीवन में अनुशासन के साथ जीना सिखाता है। वे शुक्रवार को ससना बहादुपुर गांव स्थित स्व केशव प्रसाद पीजी कालेज में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण समारोह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
समारोह की शुरुआत इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने विशिष्ट अतिथि एमएमडी चेयरमैन प्रतिक राज सिंह व प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जहां भावी शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके पूर्व परिसर में बने चार स्काउट टोली का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण में चार टोली के स्काउट एंड गाइड ने अनुशासन, झंडा बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू निर्माण, गांठ बांधना आदि महत्वपर्ण कार्य व कला संग विपरीत परिस्थिति में जीना सीखा। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथि उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, एमएमडी चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, स्काउट एंड गाइड जिला ट्रेनिंग कमांडर अंकित कुमार उपाध्याय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता, बेचन यादव, आनंद शर्मा, रविंद्र प्रसाद, रागिनी यादव, नितिन यादव, किरण, जान्हवी, अंजली आदि टोली नायक मौजूद रहे।