सीयर अस्पताल में संचालित महिला अस्पताल नहीं होगा बंद
सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दिया भरोसा, सीएमओ को दिया निर्देश

बलियाः जनपद बलिया के सीयर अस्पताल में संचालित महिला अस्पताल को बंद करने के चल रहे विभागीय प्रयास को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को सांसद रविंद्र कुशवाहा से मुलाकात की और लिखित ज्ञापन देकर महिला अस्पताल को पूवर्वत संचालन जारी रखने की मांग की।
सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अस्पताल की सुविधा कम न होने का दिया भरोसा
जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अस्पताल में जारी आक्सीजन प्लांट उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में महिला अस्पताल को बंद नहीं किया जायेगा। भाजपा सुविधा बढ़ाने का कार्य करेगी, न की घटाने का। सांसद ने समारोह में मौजूद प्रभारी सीएमओ को भी इसे लेकर तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया था ज्ञापन
महिला अस्पताल बंद करने की आशंका जताते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने की मांग अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया और इसके क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त, मनोज कुमार प्यारे ने सांसद रविंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा।