सबल, सफल और स्वावलंबी हो रहीं यूपी की महिलाएं: मुख्यमंत्री

ओडीओपी की तरह 'मिशन शक्ति' बनेगा यूपी का ब्रांड: सीएम योगी , 75000 महिलाओं को उद्यमी बनाने के मेगा अभियान की सीएम ने की शुरुआत , महिला उद्यमिता हेल्पलाइन, वेबसाइट और एप का शुभारंभ .

लखनऊ : महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मुहिम बना चुकी योगी सरकार ने अब महिलाओं के उद्यमिता विकास लिए बड़ा प्रयास शुरू किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 जिलों की 75 हजार महिलाओं को उद्यम से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही महिला उद्यमियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-212-6844 और वेबसाइट https://msmemissionshakti.in/ और मोबाइल एप की शुरुआत भी की। लोकभवन में आयोजित इस खास कार्यक्रम में एक जनपद-एक उत्पाद योजनांतर्गत चिन्हित उत्पादों पराधारित “डाक टिकट और विशेष कवर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह यूपी की ओडीओपी योजना आज देश-दुनिया में सराही जा रही है, उसी तरह बहुत जल्द “मिशन शक्ति” भी औरों के लिए एक मॉडल बनकर उभरेगी।

सीएम ने कहा कि विगत वर्ष शारदीय नवरात्र से प्रारंभ “मिशन शक्ति” के शानदार बदलाव देखने को मिले हैं। आज हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क है तो गांवों में महिला शक्ति बूथ काम कर रही है। यही नहीं, देश का सबसे बड़ा सिविल पुलिस बल होने के बाद भी 2017 के पहले तक यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या नगण्य थी। हमने इसे महसूस किया, 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये। नतीजा आज 30 हजार महिला आरक्षी तैनात हैं। मिशन शक्ति के तीसरे चरण में 20,000 से अधिक महिला आरक्षियों को बीट पुलिस के रूप में फील्ड की जिम्मेदारी दी। आज यह पुलिसकर्मी गांव-गांव महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान तो सुनिश्चित कर रही हैं, शासन की योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बन की राह दिखा रही हैं। आज उत्तर प्रदेश की महिलाएं सबल, सफल और स्वावलंबी हो रहीं हैं।

महिलाएं जो ठान लें, पूरा करके ही रुकती हैं: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई विभाग ने 75 जिलों की 75 हजार महिलाओं को उद्यम से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। यह शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा सहायक सिद्ध होगा। झांसी की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं एक बार जो ठान लेती हैं उसे कर ही लेती हैं। इन दुग्ध कम्पनी ने गांव-गांव महिला समितियां बनाईं हैं। दूध संग्रह केंद्र खोलकर पशुपालन से जुड़ी महिलाओं को एक नई राह दी है। प्रशिक्षणार्थियों को टूल-किट प्रदान करते हुए सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों से आसान किस्तों पर ऋण भी दिलाया जाएगा, ताकि उनकी वित्तीय जरूरतें पूरी हो सकें। यही नहीं उद्यमिता के संबंध में महिलाओं को हर जानकारी सुगमता से मिल सके, इसके लिए आज वेबसाइट और मोबाइल एप के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की जा रही है।

75 जिलों के ओडीओपी उत्पाद पर डाक टिकट व कवर का विमोचन

देश-दुनिया में सराही जा रही यूपी सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना में शामिल सभी 75 जिलों के उत्पादों पराधारित विशेष कवर एवं डाक टिकट का भी अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी पत्राचार में इन लिफाफों का प्रयोग करना अपने उत्पादों की ब्रांडिंग का शानदार माध्यम होगा। विशेष कवर व डाक टिकट के लिए एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने भारतीय डाक के प्रति आभार भी जताया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ओडीओपी की अभिनव नवोन्मेषी सोच के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तो महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए सीएम योगी के प्रयासों को मॉडल करार दिया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई नवनीत सहगल ने स्वागत उद्बोधन करते हुए उद्यमिता विकास कार्यक्रम सहित महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन के संबंध में सरकार के प्रयासों की जानकारी भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *