बलिया जिला जेल में होती रही जलजमाव की फजीहत
2019 में भी खाली करना पड़ा था जेल

बलियाः जिला कारागार बलिया में जलजमाव की फजीहत अक्सर होती रही है। वर्ष 2019 में भी जिला जेल में बारिश का पानी भर गया था। जिसके कारण उस समय भी बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया था। जेल में बरसात का पानी लगने से यह समस्या हर साल बनी रहती है। दो साल बाद फिर से बलिया जिला जेल में वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण जनपद से कैदियों को गैर जनपद शिफ्ट किया गया।
दो वर्ष बाद जिला जेल में फिर भरा पानी, नहीं किया गया उपाय
दो वर्ष बाद जिला जेल में फिर पानी भर गया। दो वर्ष पूर्व बिगड़े हालात से भी प्रशासन ने सबक नहीं सीखा और इससे निजात के कारगर पहल नहीं किए गए। जिसके कारण जिला जेल की हालत जस की तस है। जबकि जेल प्रशासन चाहता तो दो वर्ष में जेल परिसर से जलनिकासी के वैकल्पिक और स्थायी निदान पर कार्य किया जा सकता था।