बलिया जिला जेल में भरा पानी, कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर जेल में किया गया शिफ्ट

939 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया गैर जनपद

बलियाः लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बलिया जिला जेल की बैरकों में पानी भर गया है। इससे कैदियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें गैर जनपद के जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। बलिया जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह के अनुसार कुल 939 कैदियों को गैर जनपद के जेल में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया।


आजमगढ़ और अंबेडकरनगर के जेल में शिफ्ट किए जा रहे कैदी
बलिया जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह के अनुसार कुल 939 कैदियों को गैर जनपद के जेला गया है। इनमें से करीब 600 कैदियों को आजमगढ़ जिला कारागार में भेजा गया और करीब 339 कैदियों को अम्बेडकरनगर जिला जेल में शिफ्ट गया। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण बलिया जिला कारागार के बैरकों में पानी भर गया है। जिससे कैदियों कों काफी दिक्कत हो रही थी। कैदियों के सुरक्षित रहने और उनकी निगरानी में हो रही परेशानी के कारण सभी को गैर जनपद के जेल में शिफ्ट किया जाना मजबूरी हो गया था।


डीआईजी की निगरानी और कड़ी संुरक्षा के बीच बसों से रवाना हुए कैदी
उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही कैदियों को गैर जनपदों में शिफ्ट करने का काम शनिवार को हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच बंदियों को सरकारी बसों से बलिया से रवाना किया गया। बंदियों की संख्या अधिक होने के कारण उनकी सुरक्षा में बलिया के अलावा आजमगढ़ व मऊ जिले से पुलिस फोर्स बुलवाया गया। बंदियों को दूसरे जेल में शिप्ट कराने के दौरान रिमझिम बरसात में आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी भी बलिया जेल पहुंच गए। वहीं एसपी बलिया, एएसपी, सीओ, कोतवाल और जिलेभर के थानाध्यक्ष पूरी टीम के साथ बंदियों पर विशेष निगरानी की जा रही थी। इसके लिए करीब 11 बजे से देर शाम तक बलिया कुंवर सिंह चैराहा से एनसीसी तिराहा तक सड़क को सील कर दिया गया था। सड़क के दोनों तरफ पुलिस का पहरा रहा। बलिया जेल में क्षमता से अधिक बन्दी होने के कारण जेल प्रशासन को तो फजीहत हो ही रही थी। वहीं बरसात के दिनों में जेल के अंदर पानी भरने से कैदियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *