बलिया में भूमि विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष
पथराव में एक की मौत, 17 घायल

बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना के खैरा निस्फी नवाबगंज में भूमि विवाद को लकर दो पक्षों में जबरदस्त हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्ष से पथराव में एक की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्ष से 17 लोग घायल हो गए। हिंसक संघर्ष में पथराव के बीच जयनाथ यादव 55 वर्ष को सर में गंभीर चोट लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दोनों पक्ष से करीब 17 लोग घायल हुए। सभी घायलों को नगरा अस्पताल द्वारा बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव में तनाव, पीएसी तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। सूचना मिलते ही नगरा समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी गांव में पहुंच गई। जिससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। गांव में जयराम यादव और प्रभुनाथ यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच एक पक्ष द्वारा कूड़ा फेंकने को लेकर दोनों पक्ष में पहले गाली गलौज और तूतू मैंमैं हुआ। जिसके बाद दोनों पक्ष से जमकर ईंट पत्थर चले। जयनाथ के मौके पर ही मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।