सीयर ब्लाक के अतरौल में बूथ के बाहर बैलेट पेपर बांटने का आरोप लगाते युवक का वीडियो वायरल
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के अतरौल चक मिलकान गांव में बूथ सं. 78 पर वोटरों के हाथों में ही बैलेट पेपर बांट दिया गया। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख व प्रधान प्रत्याशी शाहिद इलियास ने इसका विरोध किया और बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर विरोधी प्रत्याशी समर्थकों के बीच बैलेट पेपर बांटने का अरोप लगाया तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल की आशंका पर यहां जमकर लाठियां भांजी। जिससे प्रधान प्रत्याशी शाहिद इलियास के उंगली और हाथों में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने करीब एक घंटे तक उक्त प्रत्याशी को अघोषित हिरासत में ही रखा। जिन्हें बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। बूथ के बाहर बैलेट बांटे जाने का दावा कर विरोध कर रहे एक युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो की जानकारी होने की पुष्टि करते हुए एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि वायरल विडियो में बैलेट पेपर बूथ से बाहर होने का दावा प्रथम दृष्टया गलत प्रतीत होता है। बावजूद मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं निर्वाचन अधिकारी सीबी पटेल ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की। पीड़ित प्रधान प्रत्याशी शाहिद इलियास ने बताया कि उक्त बूथ पर पीठासीन अधिकारी और मतदानकर्मियों की मिलीभगत से विपक्षी प्रधान प्रत्याशी को लाभ देने की नियत से करीब 50 की संख्या में बैलेट पेपर बाहर बांट दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर वे अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे तो मतदानकर्मियों ने अभद्रता की और बाद में पहुंची पुलिस ने लाठी भांजा। जिससे मौके पर मतदान भी प्रभावित हुआ और कई लोगों को चोटें भी आई है।