चोरी की बाइक संग शातिर चोर गिरफ्तार
गड़वार पुलिस को मिली सफलता

बलियाः जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को गड़वार पुलिस को शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी चोर के पास से बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
एसआई फूलचंद यादव रविवार सुबह हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के चोगड़ा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की तलाशी में लगे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना पर चोगड़ा की तरफ आ रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान राजकुमार गोंड पुत्र स्व.रामभजन गोंड निवासी रतसर खुर्द के रुप में किया गया। जिसे संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार करने वालों में एसआई फूलचंद यादव, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, सिपाही शत्रुधन यादव व उमेश साहनी शामिल रहे।