बलिया जेल से शातिर कैदी फरार, मचा हड़कंप

बलिया: जिला जेल बलिया की दीवार फांदकर एक कैदी फरार हो गया। जिससे जिले में हड़कंप मच गया। जनपदभर में पुलिस ने नाकाबंदी कर छापामारी तेज कर दी है। फरार कैदी बेचू राम ग्राम बिगही थाना बांसडीहरोड निवासी बताया जा रहा है, जो हत्या व चोरी के अपराध में जून 2018 से बलिया जेल में बंद था। सूचना मिलते ही सीनियर जेल अधीक्षक व इंचार्ज डीआईजी गोरखपुर डॉ धनीराम भी मौके पर पहुंच गए। जिनके अनुसार मंगलवार की सुबह गिनती के दौरान उक्त कैदी कम रहा। जिसके बाद जेल प्रशासन और बलिया पुलिस में हड़कंप मच गया।