शौकत अली के नेतृत्व में फतह होगा यूपीः शमीम खान

यूपी में एआईएमआईएम के सहयोग से ही बनेगी सरकार

बलियाः यूपी की की सियासत करवट लेने लगी है। यूपी में मिशन 2022 में एआईएमआईएम के सहयोग से ही सरकार बनेगी। उक्त बातें एआईएमआईएम के यूपी कार्यसमिति सदस्य शमीम खान ने कही।
संयुक्त प्रेस वार्ता में एकसाथ सामने आए एआईएमआई और अपना समाज पार्टी के नेता
शनिवार को बलिया में एआईएमआई और अपना समाज पार्टी के नेताओं ने एकसाथ संयुक्त प्रेसवार्ता किया। अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस चैहान ने एआईएमआईएम से गठबंधन करने की इच्छा जताई है। इस दौरान बहेरी के सूर्योदय पब्लिक स्कूल में उप्र कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी शमीम खान तथा जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर श्री चैहान को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
बोले एआईएमआईएम ने शमीम खान
वरिष्ठ नेता मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सामंती और पूंजीवादी ताकतें देश को बर्बाद करने में एकजुट हो गए है। सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा सब अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में लगे है। आज पूरे देश में हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब शोषित, वंचित, पीड़ित, दलितों, पिछड़ों, किसानों व अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब आज गरीबों और मजलूमो की आवाज बन चुके हैं। शौकत साहब यूपी में सियासत का एक बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से एआईएमआईएम पार्टी को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया हैं, जहां वह उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में पार्टी अब सियासत की धुरी बन गई है। शौकत अली के कुशल नेतृत्व में हम यूपी को फतह करेंगे।
बोले जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी
एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली देखकर ऐसा लगता है कि उसे जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध में रोज नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश बेरोजगार और अपराध प्रदेश बन कर रह गया है। जनता ऐसी ढोंगी सरकार से त्रस्त हो चुकी है। 2022 में यूपी से वर्तमान सरकार का पतन तय है। इस अवसर पर जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला संगठन मंत्री माया पति पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *