उभांव थाना पुलिस ने शैलेश, बृजेश को दबोचा
दोनों के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के दो नामी बदमाश शैलेश यादव एवं बृजेश यादव को जमुआंव गांव से ही गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने जमुआंव गांव स्थित उसके घर से ही दबोच लिया। जिनके खिलाफ बलिया न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी था और पुलिस को दोनों की तलाश थी।
गैर जनपद में भी दर्ज है अपराधिक मुकदमें
गिरफ्तार दोनों बदमाश के खिलाफ पहले से ही बलिया जनपद के भीमपुरा और उभांव थाना समेत गाजीपुर जनपद में भी कई आपराधिक मामला दर्ज है। एसआई राजेश कुमार एवं हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव द्वारा किए गए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। दोनों के खिलाफ बलिया न्यायालय के स्पेशल जज कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी था।