उभांव पुलिस ने पिकअप सवार तीन गौतस्करों को दबोचा, चार मवेशी बरामद
अतरौल गांव के पास पुलिस को मिली सफलता

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पुलिस ने अतरौल गांव के पास से तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया और पिकअप पर सवार चार गोवंशीय मवेशी को तस्करों से मुक्त कराया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने आज गौ हत्या निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और सभी तस्करों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
बिना नंबर की पिकअप जब्त, चार गोवंशीय मवेशी बरामद
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पुलिस ने अफसर पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम शाहकुण्डैल थाना उभांव, दुर्गेश पुत्र खरपत्तु प्रसाद ग्राम किड़िहरापुर थाना भीमपुरा एवं कासिम पुत्र जुल्फीकार ग्राम रामपुर खजुरही थाना घोसी जनपद मऊ निवासी के रुप में की है। उक्त गौ तस्करों की सूचना ग्रामिणों ने उभांव थाना पुलिस को दी थी। जिसके आधार पर उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने दलबल के साथ नाकाबंदी की। अखोप से भागे तस्करों को पुलिस ने अतरौल मार्ग पर पकड़ लिया। पिकअप पर सवार सभी गोवंशीय मवेशियों को तस्कर बलिया-देवरिया के रास्ते सीधे बिहार ले जाने की फिराक में थी किंतु तब तक ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद मवेशियों को देखरेख के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों को सुपुर्दगी में सौंप दिया है।