उभांव पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस किया बरामद

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पुलिस ने गुरुवार को तुर्तीपार हेड से एक व्यक्ति को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान पुलिस ने जयशंकर शुक्ला उर्फ डुलडुल ग्राम ईसारी सलेपुर थाना नगरा निवासी के रुप में की है। जिसे पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
नगरा थाना में पहले से भी दर्ज है मुकदमा
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देशी अवैध तमंचा और 315 बोर का दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिसके खिलाफ पहले से नगरा थाना में भी मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है।