गंगा पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, एक की मौत
दूसरी युवती की हालत गंभीर

बलियाः जनपद बलिया के भरौली के पास सोमवार सुबह गंगा पुल से दो युवतियों ने उफनती गंगा में छलांग लगा दी। जिससे संजना कुमारी (20) की मौत हो गई। जबकि प्रीति कुमार (19) की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बिहार प्रांत के बक्सर जिले के इटाढ़ी की निवासी बताई जा रही है। घटना के समय पुराने पुल के बगल में निर्माणाधीन पुल के मजदूरों ने युवतियों को गंगा में छलांग लगाते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। सभी ने युवतियों को बचाने का प्रयास किया और मोटर बोट के साथ अधिकांश लोग गंगा में युवती को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तत्काल जाल फेंककर दोनों युवतियों को एक साथ नदी से बाहर निकाला गया।
गंगा में छलांग लगाने वाली युवतियां है बिहार प्रांत के बक्सर की निवासी
दोनों युवतियों ने आत्महत्या की नियत से एकदूसरे का हाथ बांधकर गंगा में छलांग लगाई थीं। इसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरी युवति को गंभीर हालत में पड़ोसी प्रांत बिहार के बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ के बाद जिंदा बची युवती की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के भागीरथ सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (19) के रूप में की गई है। जबकि मृतक युवती की पहचान उसी गांव के पिंटू सिंह की पुत्री संजना कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका था।