बलिया में दो दिन की बारिश से बिगाड़े हालात

हर जगह जलजमाव से बढ़ी फजीहत

बलियाः जनपद बलिया में दो दिन की हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। चहुंओर जलजमाव की स्थिति से परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को भी बरसात होती रही। दिनभर घने बादल छाए रहे। अभी तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। तेज हवा व गरज के साथ बारिश का क्रम जारी है। हालत यह रही कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।


शहर-ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में जलजमाव बनी फजीहत
बलिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलप्लावन की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश की वजह से मौसम सुहाना है लेकिन इससे मुसीबत ज्यादा हो रही है। लोगों को जलजमाव से नारकीय स्थिति झेलना पड़ रहा है। शहर से लेकर गांवों तक की सड़कें झील बन चुकी हैं। इससे आना-जाना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोग इसी में गिरते-पड़ते किसी तरह से आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत पशु पालकों व दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को हुई।


इस वर्ष की अब तक की सबसे अधिक बारिश
गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के मौसम विज्ञान प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि वर्तमान में जो हवा का दबाव है, ऐसे में मौसम तीन दिनों तक खराब रहने की संभावना है। इस वर्ष अब तक सबसे ज्यादा वर्षा गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक 94 मिलीमीटर दर्ज की गई है। जून से सितंबर तक 1323 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
बलिया में इन मोहल्लों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब
मुसलधार बारिश से जलनिकासी की व्यवस्थ नहीं होने से बलिया के कई मोहल्लों की स्थिति खराब हो गई है। मिड्ढी चैराहे से एनसीसी तिराहा तक की सड़क तो पूरी तरह से जानलेवा हो गई है। पुलिस लाइन मार्ग भी सुरक्षित नहीं है। टैगोर नगर, काजीपुरा, विवेकानंद कालोनी, आनंदनगर, रामदहिनपुरम, तिखमपुर, एससी कालेज से जापलिनगंज, बेदुआं आदि मोहल्लों में लोगों का जीवन ही नारकीय बन गया है। वहीं पुलिस कार्यालय, माडल तहसील, पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन, वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, जीजीआइसी की हालत वैसी ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *