गोवंश मवेशी लदे ट्रक ने उभांव थाना की गाड़ी को किया रौंदने का प्रयास

पीछा करने में उभांव थाना के एक दरोगा और होमगार्ड जख्मी, पकड़े गए तीन तस्कर

रिपोर्ट राममिलन यादव

बलियाः मऊ जनपद के मधुबन क्षेत्र से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे गोवंशीय मवेशी तस्करों के ट्रक का उभांव थाना पुलिस ने भी शुक्रवार की सुबह पीछा किया तो तस्करों के ट्रक से उभांव पुलिस की गाड़ी टकराने से बाल-बाल बची। तस्करों के पीछे मधुबन की पुलिस पहले से ही लगी थी। तस्करों का ट्रक पुलिस को पीछे छोड़ देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र तक पहुंच गई। यहां मधुबन पुलिस की गाड़ी को भी तस्करों ने ट्रक से कुचलने का प्रयास किया।

देवरिया के मईल में पकड़ा गया तस्कर, विद्युत पोल और पेड़ से टकराया ट्रक

तस्करों का ट्रक देवरिया जनपद के मईल थाना अंतर्गत जमुआ गांव के पास एक विद्युत पोल से टकरा गई और सड़क किनारे खेत के दलदल में फंस गई। ट्रक पर करीब 25 साढ़ लादे गए थे। जिसे तस्कर फैजाबाद से सिवान बिहार ले जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक पर सवार तीन तस्कर उतरकर भागने लगे। जिसे उभांव थाना पुलिस ने पीछाकर दबोच लिया और तीनों तस्करों को साथ लेकर उभांव थाना पहुंची। इस आपरेशन में उभांव थाना के दरोगा राघव राम यादव एवं एक होमगार्ड नागेंद्र कुमार जख्मी हो गए। जिनका सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया गया। पकड़े गए गोवंशीय तस्करों की पहचान अजय कुमार थाना भटौलिया आजमगढ़, आशिफ थाना शाहगंज जौनपुर एवं रामलखन आजमगढ़ बताया जा रहा है। जिसका पुलिस ने अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं किया है। पुलिस मामले की लिखापढ़ी में लगी है।


गोवंशीय तस्करों ने तीन जनपद की पुलिस को जमकर छकाया
उभांव थाना से सटे देवरिया जनपद के मईल थाना में पकड़े गए गोवंशीय मवेशीय तस्करों के पीछे मऊ, बलिया और देवरिया तीन जनपदों की पुलिस लगी थी। सूचना मिलने पर सबसे पहले मऊ जनपद के मधुबन एसओ विमल राय की टीम ने तस्कर को घेरना चाहा किंतु पुलिस को अपनी रफ्तार से पछाड़ती हुई तस्करों की ट्रक आगे निकल गई तो रामपुर थाना के प्रभारी एसओ रंजीत विश्वकर्मा की भी गाड़ी तस्करों के पीछे लग गई। करीब 35 किलोमीटर तक तस्करों ने पुलिस को खुब छकाया। मऊ के रामपुर थाना के समीप पुलिस की बैरिकेटिंग को भी तस्करों ने ट्रक से उड़ा दिया और तेज रफ्तार में भाग निकले। अखोप होते हुए तस्करों की गाड़ी बलिया के उभांव थाना में प्रवेश किया तो उभांव पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ाई।

गोवंश मवेशी लदे ट्रक ने उभांव थाना की गाड़ी को किया रौंदने का प्रयास

चैकिया मोड़ के एक पेट्रोल पंप पास उभांव थाना पुलिस ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ीकर ट्रक को रोकना चाहा किंतु फिल्मी स्टाइल में ट्रक चालक यहां भी पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया और उभांव थाना के गेट से होते हुए तेज रफ्तार में तुर्तीपार पुलिस पिकेट को भी पारकर गया। भागलपुर पुल के रास्ते देवरिया जनपद में तस्करों के पहुंचने की सूचना पर देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्र ने मईल और लार पुलिस को पहले ही सतर्क कर दिया था। जिसके कारण तस्करों का निकलना मुश्किल हो गया और पकड़े जाने के भय से अंत में घबराहट में तस्करों का ट्रक जमुआ गांव के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गया। जिसे पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *