बिल्थरारोड में कैंडल मार्च निकाल मनीष गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक गोरख पासवान, व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू और बैजनाथ प्रसाद साहू रहे शामिल

बलियाः गोरखपुर में हुए मनीष हत्याकांड से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार की देर शाम बिल्थरारोड नगर में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों का काफिला रेलवे चैराहा पर इकट्ठा हुआ। जहां से व्यापारियों ने कैंडल लेकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तीनमुहानी तक कैंडल मार्च किया।
तीनमुहानी पर समाप्त हुआ कैंडल मार्च
पूर्व पीएम चैधरी चरण सिंह के आदमकद प्रतिमा के पास तिराहा पर कैंडल रख कर व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में पूर्व विधायक गोरख पासवान, व्यापारी नेता बैजनाथ प्रसाद साहू, प्रशांत कुमार मंटू, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, आलोक गुप्ता, सभासद सुनील कुमार टिंकू, पिक्की वर्मा, शिवकुमार जायसवाल, मोहन मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, कोकिल राम, तौहिद अनवर लारी, मोनू सोनी, शिब्बू अहमद, आलोक जायसवाल, रवि जायसवाल समेत अनेक व्यापारी और नगरवासी मौजूद रहे।