पूर्व सीएम और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
बिल्थरारोड जिलापंचायत डाकबंगला में हुआ श्रद्धांजलि सभा

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड जिलापंचायत डाकबंगला पर मंगलवार की शाम भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। भाजपा नेताओं ने कल्याण सिंह अमर रहे के नारे लगाएं और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि भी हुए शामिल
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के जिला प्रतिनिधि सतीश राव अंजय और बेल्थरारोड मण्डल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, पंकज मिश्रा भी शामिल हुए और दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन को भारतीय राजनीतिक का अपूरणीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता शंभूनाथ गोंड, देवेंद्र गुप्ता, आलोक गुप्ता, पुनीत गुप्ता, पिक्की वर्मा, देवनंदन भारती, अमित जायसवाल, राजीव जयसवाल, बबलू सागर, सुनील साहनी, सुनील मौर्या, राज कुमार, जितेंद्र जयस्वाल, सोनू राजभर समेत अनेक भाजपा नेता शामिल रहे।