बिल्थरारोड तहसील सभागार में प्रधान को दी गई ट्रेनिंग
- लखनऊ से पहुंचे ट्रेनर कमलाकांत राय ने बताई खाता संचालन की बारिकियां

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील सभागार में बुधवार को प्रधानों को गांव के विकास को लेकर प्रशिक्षित किया गया। उन्हें संबंधित खाता संचालन और योजनाओं का लाभ पाने की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार ओपी पांडेय, बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह भी मौजूद रहे।
ट्रेनर कमलाकांत राय ने बताई खाता संचालन की बारिकियां
कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्रशिक्षक कमलाकांत राय ने मौजूद प्रधानों को गांव में विकास योजनाओं को लेकर जमीनी स्तर पर उतारने और संबंधित विकास कार्य की आनलाइन डाटा फिडिंग करने तक की जिम्मेदारी निभाने को जागरुक किया। साथ ही संबंधित खाता से ही विकास योजनाओं का संचालन करने को आवश्यक बताया। प्रशिक्षण में प्रधान उमेश चैरसिया, रमाशंकर यादव उर्फ बाउल यादव, रामानंद यादव, शक्ति सिंह, महेश यादव, आशुतोष यादव, अवधेश यादव, कन्हैया माली समेत अनेक प्रधान मौजूद रहे।