तुर्तीपार रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय आई ट्रेन, मची भगदड़
-एक युवक की हालत गम्भीर

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के तुर्तीपार रेलवे पुल पर सेल्फी के दौरान अचानक ट्रेन आ गई और भगदड़ मच गई। घटना शुक्रवार की देर शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिससे कई युवक जख्मी हो गए। जबकि संगम राजभर (28) नमक युवक रेलवे ट्रैक पर ही गिर गया। जिसे उपचार हेतु गंभीर हालत में सीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार संगम को सर में गंभीर चोटें आई हैं। जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संगम उभांव थाना के अवांया गांव निवासी बताया जा रहा है। जो अपने मित्रों के साथ नया साल मनाने के लिए सरयू नदी पर बने तुर्तीपार रेलवे ट्रैक किनारे पंहुचे थे। इस बीच अधिकांश युवक रेलवे ट्रैक पर ही खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई और भगदड़ मच गई। घायल संगम के मित्रों ने बताया कि सेल्फी ले रहा संगम भागने के दौरान रेलवे ट्रैक पर ही गिर गया।