बेतरतीब वाहनों के खड़ा होने से बिल्थरारोड नगर में लग रहा जाम
बिल्थरारोड नगर में दिन में कई बार लग रहा जाम

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर में सड़क किनारे बेतरतीब वाहनों के खड़ा से जाम लग जा रहा है। जिससे दोपहिया वाहन चालक और पैदल बाजार करने वाले लोग घंटों परेशान हो रहे है। नगर में जाम का झाम दिन में कई बार लग रहा है। दिन में बड़े वाहनों के नगर में प्रवेश पर प्रतिबंध का पालन नहीं किया जा रहा है और इसे लेकर प्रशासनिक अमला उदासीन बना हुआ है। जिसके कारण नगर में बड़े वाहन दिन में ही प्रवेश कर जा रहे है और सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर ही बड़े वाहन घंटों खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे सामान उतारने और लादने का व्यववासियक कार्य हो रहा है।
नगर में बड़े वाहनों का दिन में प्रवेश पर नहीं लग रहा प्रतिबंध
बड़े वाहनों के नगर में सुबह नौ बजे से पहले और रात नौ बजे के बाद प्रवेश दिए जाने से काफी हद तक जाम से बचा जा सकता है। साथ ही नगर के मुख्य बाजार की पटरियों पर बेतरतीब दोपहिया और चारपहिया वाहनों के खड़ा होने से भी आवागमन अवरुद्ध हो रहा है और जाम लग रहे है। जबकि पुलिस प्रशासन इसे लेकर उदासीन बना हुआ है।