निर्माणाधीन चौकिया मोड़ सड़क पर आवागमन बनी मुसीबत

सड़क पर उड़ रही धूल, जानलेवा हुआ सफर

बलियाः बिल्थरारोड में चौकिया मोड़ से डिग्री कालेज तक की सड़क क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है। सड़क पर धुल का गुब्बार उड़ रहा है। सड़क बनाने के लिए यहां कार्यदेयी संस्था द्वारा सड़क को खोद कर गिट्टियों का मोटा लेयर बिछा दिया गया है। जिसके बाद मैटेरियल के अभाव में निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है। यह स्थिति पिछले करीब छ माह से बना हुआ है। पहले बरसात का बहाना और अब मैटेरियल का इंतजार।

गिट्टियों का लेयर बिछाकर भूल गया कार्यदेयी संस्था

सड़क पर धूल के उड़ रहे गुब्बार से इस मार्ग पर यात्री की आंख पूरी तरह से धुल से भर जा रही है। इस मार्ग पर रहने वाले लोग सांस, आंख और फेफड़े का मरीज होने लगे है और विभागीय अमला एवं क्षेत्रीय प्रशासन बेपरवाह बने हुए है। इस सडक निर्माण में होने वाले देरी के कारण लोगों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्याप्त हो गया है।
जनपद बलिया के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *