रसड़ा पुलिस पर भी फायरिंग, तीन शातिर लुटेरे को पुलिस ने लूट के जेवर व तमंचा के साथ दबोचा

बलिया: जनपद बलिया के रसडा पुलिस पर भी लुटेरों ने फायरिंग झोंक दी। जिससे पुलिस अधिकारी बाल बाल बचे। पुलिस ने लाखो के लूट के जेवरात, बाइक, दो तमंचा के साथ तीन अंतर जनपदीय लुटेरा व बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी व लूट के लाखों के आभूषण, दो तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दो मिस व एक खोखा कारतुस और घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।
प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय अपने हमराह के साथ रात्रि गश्त हेतु कटहुरा मोड़ के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग सिधागर घाट से पकवाईनार जाने वाले रोड टेड़ी पुलिया के पास बैठकर आपस में चोरी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुचकर देखें कि टेड़ी पुलिया के पास कुछ लोग खड़े होकर आपस में चोरी करने के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थें । जिनको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वे लोग पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से असलहों से फायर करते हुये खेतों की ओर भागने लगे ।
पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचते-बचाते हुये उनमें से 03 व्यक्तियों को आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर मौके से समय 05.00 बजे सुबह पकड़ लिया गया तथा दो अन्य व्यक्ति भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशो की पहचान कमलेश कुमार राम पुत्र शिवनाथ राम निवासी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ, रमेश राम पुत्र बाबूलाल राम निवासी ग्राम बस्ती थाना मधुबन जनपद मऊ, नृपचन्द राम उर्फ चन्दन पुत्र रामबचन निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर के रूप में की गई। जिनके पास से चोरी व लूट के सोने चांदी के आभूषण, दो अवैध तमंचा, बाइक आदि बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रसड़ा इंस्पेक्टर सौरभ कुमार राय, एसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई राजकपूर सिंह, हे. का. रामपति यादव, रसड़ा सिपाही श्रवण यादव, शुभम दुबे, प्रदीप कुमार शामिल रहे।