भीमपुरा में लाकडाउन उलंघन में तीन दुकानदारों पर हुआ मुकदमा

बलिया: भीमपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को लाकडाउन का दुकान खोलने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ लाकडाउन उलंघन कानामजद मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष शिवमिलन सरोज ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद ये दुकानदार नहीं माने और दुकान खोल रहे थे। जिनके खिलाफ लॉकडाउन उलंघन और महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि लॉकडाउन उलंघन पर सख्त कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष शिवमिलन ने लॉकडाउन में घूम रहे वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।