देश को विश्वगुरु बनाने वाले अब जाति के सहारे कर रहे राजनीतिः रमाशंकर
भाजपा पर बरसे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी

बलियाः सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बलिया में कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। यूपी में 2022 के चुनाव के बाद प्रदेश से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जायेगा और यूपी में सपा की अगली सरकार बनेगी।
देश को विश्वगुरु बनाने वाले अब जाति के सहारे कर रहे राजनीति
तंज कसा कि देश को विश्वगुरु बनाने का दावा करने वाली भाजपा अब जातिवाद के सहारे हो गई है। उत्तराखंड समेत अनेक प्रदेशों में बड़े नेताओं को हटा पर भाजपा अब जातीय समीकरण साधने के लिए एक बार के विधायक को भी सीएम बना रही है। भाजपा अब जाति-पात की राजनीतिक के सहारे हो गई है। कहा कि कोरोनाकाल में देश के गरीबों की मदद करने वाले सोनू सूद के पीछे भी अब सरकार पड़ गई है। यूपी में तो यहां के ठेकेदार को कम में ठेका दिया जा रहा है और गुजराज के ठेकेदार ही यूपी में टोटी से लेकर गरीबों को अनाज बांटने के लिए सीएम-पीएम का फोटो लगा गरीबों का झोला तक गुजरात से सप्लाई कर रहे है। गुजरात के ठेकेदार यूपी को अपना बाजार बना लिए है। कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद छलावा है। प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी अब राष्ट्र को बर्बाद करने पर लगी है। जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।