कोरोना से इस भाजपा नेता ने खोए परिवार के छ सदस्य
विद्युत विभाग के एमडी रहे अपने पिता सुरेश प्रसाद को कोरोना से नहीं बचा पाएं प्रवीण

बलियाः वैश्विक महामारी कोरोना में जनपद बलिया में बिल्थरारोड के मूल निवासी इस भाजपा नेता प्रवीण प्रकाश ने अपने परिवार के छ सदस्य खो दिए। कोरोना से इनके पिता और बिजली विभाग के एमडी रहे सुरेश प्रसाद का भी निधन हो गया। बावजूद क्षेत्र के विकास और जरुरमंदों के सहयोग के लिए निरंतर प्रयासरत रहे है।
अपनों को खोने के बावजूद क्षेत्र की सेवा में लगे रहे प्रवीण प्रकाश
सहयोग की उम्मीद के साथ दरवाजे पर पहुंचे हर जरुरतमंदों को कोरोनाकाल में दवा और आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराया। आज भी कोरोना से मिले दर्द, अपनों के खोने का दुख और क्षेत्र की बदहाली को यादकर भावुक होना इनकी मानवीय संवेदना का सबसे बड़ा प्रमाण है। भाजपा नेता प्रवीण प्रकाश ने कहा कि कोरोनाकाल की याद न ही दिलाइए। वैश्विक महामारी कोरोना से देश के हर व्यक्ति ने कुछ न कुछ खोया है। मैंने तो अपने परिवार के छ लोगों को खोया। अपने गांव में भी कई अपनों को खो दिया। जितना हो सका सभी का मदद किया किंतु इस कोरोना ने बहुत दर्द दिया है।
बिल्थरारोड विधानसभा के विकास के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं संग कर रहे जनसंपर्क
प्रवीण प्रकाश इन दिनों बिल्थरारोड के सम्मान और विकास के लिए लगातार लोगों से संपर्क में है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क में लगे हुए है।