चोरों ने घर का ताला तोड़ नगदी समेत लाखों का सामान किया पार
परिजन रक्षाबंधन पर गए गांव और टूट गया ताला

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के विशाल सिनेमा हाल रोड वार्ड नं. 11 में चोरों ने देर रात अजीत कुमार यादव के घर का ताला तोड़ लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सभी परिजन रक्षाबंधन के पर्व पर अपने गांव महुआतर गए थे। मामले की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई हे। अजीत यादव की पत्नी सलेमपुर सीएचसी पर स्टाफनर्स के पद पर कार्यरत है और सभी वार्ड नं. 11 में ही मकान बनाकर रहते है। जहां से अजीत शनिवार की देर शाम घर में ताला बंदकर अपने गांव महुआतर चले गए।
30 हजार रुपया नगद और करीब दो लाख के जेवरात चोरी
रविवार को दोपहर वापस लौटे तो घर के अंदर का नजारा देख सभी अवाक रह गए। घर के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर चोर अंदर प्रवेश किए और घर के सभी कमरों को जमकर खंगाला। चोरों ने अलमीरा और दो बक्से का भी ताला तोड़ा और उसमें रखा करीब 30 हजार रुपया नगद और सोने-चांदी के करीब दो लाख रुपए के जेवरात और कीमती कपड़े लेकर निकल गए। जाते समय चोरों ने घर में लगा इंटवर्टर बैटरी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चैकी इंचार्ज अतुल मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच तेज कर दी।
दो महीने में यहां चोरी की तीसरी वारदात
पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था को ठेंका दिखाते हुए चोरों ने इसी मुहल्ले में पिदले दो माह में चोरी की तीसरी घटना को अंजाम दिया है। जबकि पुलिस प्रशासन इसे लेकर बेपरवाह बनी रही। इसके पूर्व भी इसी मुहल्ले में महेंद्र यादव के घर चोरी हो चुका है। वहीं सकलदेव सिंह के मकान में किराए पर रह रहे रोडवेज डीपो के एआरएम के घर भी चोरी हो चुका है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन हर बार की तरह बेपरवाह बना हुआ है।