मधुबन रेल क्रासिंग के पास लगातार दूसरे दिन तीन घंटे का लगा लंबा जाम
वाहनों की एक किलोमीटर लगी कतार

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील में मधुबन रेल क्रासिंग के पास लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी तीन घंटे का लंबा जाम लगा और वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। जबरदस्त जाम के दौरान मधुबन रेल ढाला से कृषि मंडी होते हुए पानी टंकी गली तक करीब एक किलोमीटर लंबे वाहनों की कतार से लोग परेशान रहे। दोपहर दो बजे से लगा जाम यहां शाम पांच बजे तक लगा रहा और वाहनों के पहिए धीमी गति से रेंगते रहे।
जाम में स्कूली बसों में छात्रों को हुई फजीहत
इस दौरान सबसे ज्यादा फजीहत स्कूली छात्रों को हुआ। जाम में स्कूली बसें घंटों खड़ी रही और स्कूली छात्र बसों में गर्मी से परेशान रहे। इस मार्ग पर चैकिया मोड़ से डिग्री कालेज तक सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है और इसके लिए गिट्टी और मैटेरियल ट्रकों से गिराएं जा रहे है। जिसके कारण जाम का झाम और गंभीर हो जा रहा है। जबकि स्थानीय प्रशासनिक अमला मामले से अंजान बना हुआ है।