बिल्थरारोड को सिकंदरपुर के रास्ते बलिया को रेल मार्ग से जोड़ने की उठी मांग

बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से बकुलहां तक 11 नए रेलवे स्टेशन से जुड़ें लाखों की आबादी

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड को सिकंदरपुर के रास्ते बलिया को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठने लगी है। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में इसे लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है। बिल्थरारोड से बकुल्हा तक करीब 11 नए रेलवे स्टेशन को लेकर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में कराएं गए सर्वे भी याद दिलाये जाने लगे है।
बलिया-सिकंदरपुर-बिल्थरारोड की नई रेल मार्ग से जुड़ सकती है लाखों की आबादी
पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सिकन्दरपुर के एक मांगलिक कार्यक्रम में आमजन की मांग पर नई रेलपटरी बिछाने की घोषणा की थी। जिनके निर्देश पर रेलवे ने नई रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वेक्षण भी किया और अनुमानित लागत की फाइल तैयार कर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से बकुलहां रेलवे स्टेशन तक कुल 11 नए रेलवे स्टेशन बनाने और नई रेल लाइन बिछाने की प्लानिंग की गई। किंतु देश में हुए राजनीतिक फेरबदल के तहत लालू प्रसाद यादव के मंत्रालय से हटते ही पूरी फाइल ठंडे बस्ते में चली गई। जिससे इस क्षेत्र के लोगों का रेल लाइन से जुड़ने का सपना महज मुंगेरी लाल के हसीन सपने बनकर रह गए।
कोलकोता से जोर लगा रहे बिल्थरारोड के सुरेश गुप्ता
बिल्थरारोड से बलिया तक के सीधी नई रेल लाइन की मांग को लेकर कोलकोता में बसे बिल्थरारोड निवासी वरिष्ठ व्यवसायी सुरेश गुप्ता लगातार आवाज उठा रहे है। सुरेश गुप्ता ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल से ही राजनेताओं से लेकर केंद्र सरकार को कई बार पत्र भी भेजा। वे बलिया से सांसद और दिग्गज नेता नीरज शेखर, सकलदीप राजभर, सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, रविंद्र कुशवाहा से लगायत सभी दिग्गज नेताओं से भी पत्र व्यवहार कर गुहार लगा चुके है।
नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता का मिलता रहा है समर्थन
पेट की जुगाड़ में पश्चिम बंगाल में लंबे समय से कारोबार करने वाले बलिया के बिल्थरारोड के मूल निवासी सुरेश गुप्ता के मांग पर क्षेत्रीय नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता का अक्सर साथ मिलता रहा है। उनकी मांगों को लेकर नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने हाल ही में सांसद रविंद्र कुशवाहा को ज्ञापन भी भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *