करवा चैथ को लेकर बाजार में बढ़ी चहलपहल
दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार, बिक्री पर मंदी की मार

बलियाः सुहागनों का त्योहार करवा चौथ को लेकर बाजार में चहलपहल तेज हो गया है। त्योहार से संबंधित पूजन सामग्री की बलिया जनपद में दुकानें सज गई है किंतु कोरोनाकाल के प्रभाव कारण बाजार में महिलाओं की भीड़ कम ही दिख रही है। बिल्थरारोड नगर में दुकानें सज गई है। रंग बिरंगे मिट्टी के करवां की दुकान लगाएं गए है। साथ ही तरह तरह चमकीले लेस से सजाई गई चलनी भी दुकानों पर मिल रही है लेकिन बाजार में खरीददारों की कमी के कारण दुकानदारों में उदासी छाई हुई है।
24 अक्टूबर को मनेगा करवा चौथ
इस बार करवां चैथ 24 अक्टूबर को मनाया जाना है। जिसके कारण महिलाएं बाजार करने तो पहुंच रही है किंतु इस बार इनकी संख्या काफी कम दिख रही है। करवां चौथ पर मिट्टी के करवा और चांद उदय के दौरान चलनी में पति को देखने का विशेष महत्व है। महिलाएं अपने सुहाग के लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रहती है। करवा चौथ त्योहार पर मिट्टी के करवां बेचने को लेकर कुम्हार काफी उत्साहित होते है किंतु इस बार इनका बाजार काफी मंदा है।