चौधरी चरण सिंह तिराहा से कोचिंग पढ़ने आई छात्रा की साइकिल चोरी
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद

बलियाः बेल्थरारोड चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास कोचिंग पढ़ने आई छात्रा निशा वर्मा की मंगलवार को साइकिल चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। एकसार पिपरौली बड़ागांव निवासी निशा वर्मा नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास हर रोज की तरह कोचिंग पढ़ने आई थी। किंतु कोचिंग से घर जाने के लिए जब वह वापस निकली तो उसकी साइकिल गायब थी। कोचिंग संचालक ने सीसी टीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें चोर द्वारा साइकिल चोरी की घटना कैद हो गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। चोर की पहचान के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है।