बारिश से कमजोर हुई दीवार गिरी, बाल-बाल बचे लोग
भीमपुरा थाना के कुशहा ब्राह्मण गांव में हुआ हादसा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के कुशहा ब्राह्मण गांव में बारिश से कमजोर हुई घर के बाहर के दलान की दीवार गुरुवार को अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। संयोग ठीक रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। गांव निवासी डा. रामाशीष यादव के घर के बाहर प्राचीन शेड का दलान ही घर से निकलने का मुख्य रास्ता था।
जर्जर दलान के गिरने को लेकर पहले से सतर्क थे गृहस्वामी और परिजन
दलान की जर्जर दीवार जो आज काफी समय से जर्जर था और प्लास्टिक के तिरपाल से ढककर किसी तरह इसे बचाया गया था। परिजनों को इसके गिरने की आशंका थी। जिसके कारण सभी सतर्क थे। पिछले दिनों हुए बारिश में इस दलान की दीवार काफी कमजोर हो गई थी। आर्थिक मंदी के कारण इसका निर्माण नहीं हो पा रहा था। जो आज बारिश से गिर गया। हादसे में सिकी के हताहत होने की खबर नहीं है।