सेंट जेवियर्स स्कूल पर मना विजयादशमी उत्सव, मां दुर्गा के नौरूप में पहुंची छात्राएं
मां दुर्गा, काली, सरस्वती के रूप में दिखे बाल कलाकार

बलियाः जनपद बलिया के सेंट जेवियर्स स्कूल बिल्थरारोड में बुधवार को विजयादशमी उत्सव मनाया गया। मां दुर्गा के विभिन्न रुपों में छात्राएं यहां पहुंची तो उनका पूजन किया गया और छात्र भक्त डांडिया पर खुब थिरके। साज सज्जा के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्सुकता के साथ हिस्सा लिया और सभी ने मां दुर्गा के विभिन्न रूप समेत भगवान राम, शंकर पार्वती, कृष्ण राधा, मां दुर्गा, काली, सरस्वती के दिव्य रूपों में प्रस्तुति दिया। नौ देवियों द्वारा महिषासुर वध का भी मंचन किया गया। इस दौरान संगीत पर भक्त छात्रों ने ही डांडिया भी खेला।
प्रिंसिपल ने देवी रुपों का किया पूजन, प्रस्तुति को सराहा
बाल कलाकारों द्वारा देवी देवता के रूपो की प्रस्तुति को प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्रा, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा ने जमकर सराहा। रुप सज्जा में रीदम, गौरी, संस्कृति, आकृति, प्रगति गोयल, शिवानी सिंह, आदित्या, परिणिती, कल्याणी, आयुष, अमिसी, काम्या समेत अनेक बाल कलाकारों ने हिस्सा लिया। डांडिया करने वालो में अराध्या यादव, शिवानी सिंह, रीया, पलक, कुमकुम, अंशिका, दीक्षा, महिमा, तन्नू, कृतिका, जागृति गोयल आदि शामिल रहे। जबकि बाल कलाकारों को देवी देवता रुप में तैयार कर प्रस्तुति करने में शिक्षिका नीलम यादव, सुनीता गुप्ता, शिवांगी तिवारी, पल्लवी गुप्ता, स्टेला, संगीता दूबे, पुष्पा यादव, पारुल श्रीवास्तव व आरजू बेगम ने मुख्य भूमिका निभाई।