सपा की मजबूती को पूर्व विधायक ने झोंकी ताकत
अखिलेश सरकार के उपलब्धियों पर हो रही चर्चा

बलियाः 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनाने के लिए बिल्थरारोड में पूर्व विधायक गोरख पासवान ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व विधायक गोरख पासवान राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे है और पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के उपलब्धियों को भी गिना रहे है। शनिवार को सपा समर्थकों के साथ पूर्व विधायक गोरख पासवान क्षेत्र के कुण्डैल, बहोरवां, बांसपार, शाहकुण्डैल समेत अनेक गांवों में पहुंचे और 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनाने के लिए बिल्थरारोड से सपा को जिताने का अनुरोध किया। इस दौरान सपा नेता शम्स भाई, जशुराम राजभर, भोला, श्यामनारायण पासवान, रामशरण पासवान समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।