बेलौली-भीमपुरा मार्ग पर शार्ट सर्किट से धूंधूं कर जली सफारी
आग बुझाने के प्रयास में चालक झुलसा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना अंतर्गत मझौवां गांव के पास सोमवार की रात एक सफारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे सफाड़ी जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गया। जबकि आग बुझाने के प्रयास में चालक का हाथ झुलस गया। चलती गाड़ी में आग लगने पर चालक ने गाड़ी को बेलौली-भीमपुरा मार्ग पर खड़ा कर दिया और आग बुझाने का प्रयास किया। उसका एक हाथ झुलस गया। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि पूरी सफारी जलकर स्वाहा हो गई।
मऊ जाते समय सफारी में लगी आग
चालक मऊ जनपद का निवासी बताया जा रहा है और हादसे के समय सफारी गाड़ी को लेकर भीमपुरा की तरफ से सीधे मधुबन मऊ की तरफ ही जा रहा था। सूचना मिलते ही गाड़ी मालिक भी दूसरे वाहन से पहुंचे और स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को साथ लेकर मऊ चले गए। भीमपुरा थाना प्रभारी आरएस नागर ने बताया कि सफारी गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई। जिससे वाहन पूरी तरह से जल गया। इस हादसे में चालक आंशिक रुप से झुलसा गया है।