अवाईकलां गांव में बारिश से गिरा कच्चा मकान, बाल-बाल बचे परिजन
बारिश से कमजोर हुआ कच्चा मकान गिरा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के अवराईकला गांव में मिट्टी का पुराना मकान आज सुबह अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया। उक्त खपरैलनुमा टीनशेड का कच्चा घर पिछले दिनों हुए बारिश में काफी कमजोर हो गया था। हादसे में गृहस्वामी वीरेंद्र राम परिजनों समेत बाल-बाल बच गए। वीरेंद्र अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ इसी कच्चे मकान से सटे दूसरे कमरे में थे।
परिजनों ने भागकर बचाई जान
तेज आवाज के साथ कच्चे मकान का हिस्सा छत सहित अचानक गिरा तो परिजनों के होश उड़ गए। सभी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मलबे में दबकर अनाज और सारा सामान बर्बाद हो गया। जर्जर हो चुके पुराने कच्चे मकान के बचे हिस्से के भी गिरने की आशंका बनी हुई है। हादसे की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।