सीयर ब्लाक में पंचायत सहायक भर्ती के विरोध में प्रधानों का विरोध जारी
ग्राम प्रधानों ने बीडीओ और एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

बलियाः पंचायत सहायक की भर्ती के विरोध में मंगलवार को प्रधान संघ अध्यक्ष रामभवन यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने बीडीओ और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधानोने बलिया जनपद के सीयर ब्लाक और तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।
एसडीएम की अनुपस्थिति में अधीनस्थ को भी तहसील में सौंपा ज्ञापन
सरकार के इस निर्णय का जोरदार विरोध करते हुए प्रधानों ने बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा और तहसील में एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके अधीनस्थ कर्मचारी को मांगपत्र देकर अपनी आवाज बुलंद की। प्रधान संघ सीयर अध्यक्ष रामभवन यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक लगने तक चरणबद्ध विरोध जारी रखने का एलान किया। ज्ञापन देने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष राम भवन यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, जयप्रकाश, संदीप, राजेश सिंह, तारकेश्वर, नरसिंह यादव, लल्लन पटेल, पतिराम यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र गुप्ता, सरफराज अहमद, अक्षय कुमार समेत अनेक प्रधान मौजूद रहे।