उभांव पुलिस ने 1.1 किलो गांजा के साथ एक को दबोचा

बलिया : एसपी बलिया विपिन टाडा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चल रहे छापामारी अभियान के तहत उभांव पुलिस ने 1.1 किलो गांजा के साथ एक को दबोचा लिया। उभांव थाना के सोनाडीह-बिल्थरारोड मार्ग से दैनिक गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस ने त्रिवेणी यादव पुत्र भोला यादव ग्राम सोनाडीह निवासी को संदेह के पकड़ लिया। जिसके पास से पुलिस ने करीब । एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार करने वालों में उभांव थाना के एसआई लालजी पाल, दिनेश शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व सिपाही बच्चेलाल यादव शामिल रहे।