पीएम ने काशीवासियों को चैंकाया, अचानक पहुंचे कैंट, ली चाय की चुस्की

सुबह जनसभा और दोपहर में हुआ पीएम का मेगा रोड शो

वाराणसीः वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी अचानक कैंट स्टेशन पहुंचे। जिन्हें देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मोदी-मोदी का नारा लगाया। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो के बाद रात लगभग 8.40 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के पश्चात वहां मौजूद भाजपा नेताओं से मुलाकात और बातचीत किया। इसके बाद हल्का नाश्ता और अदरक वाली चाय पी। लगभग दो घंटे बाद गेस्ट हाउस से निकले, मंडुआडीह, लहरतारा होतें उनका काफिला कैंट स्टेशन पहुंच गया। कैंट स्टेशन पर हाल ही बनायें गयें अत्याधुनिक वीआईपी लाउंज में संचालक से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान प्लेटफार्म तक भी गयें। प्रधानमंत्री को स्टेशन पर देख यात्रियों ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। कैंट स्टेशन के बाद प्रधानमंत्री का काफिला खिड़कियां घाट पहुंच गया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा युवाओं के लिए उद्योग के खुले कई दरवाजे
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में युवा उद्यमियों के समागम में कहा कि युवाओं के लिए कई रास्ते खुले है। कई ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा लाई गई है जिसके माध्यम से युवाओं ने अपने सपने साकार किए। समागम में युवा महिला उद्यमियों की जिज्ञासा को शांत करतें हुए बताया कि बड़ी संख्या में महिला उद्यमी भी उभर कर सामने आई है। यह सिर्फ सरकार के सकारात्मक प्रयास का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विकल्प खोजें जा रहें है।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नें महिला उद्यमियों की जिज्ञासा को शांत किया
कैण्टोमेंट स्थिति होटल कर्म्फट ईन में काशी युवा उद्यमियों के ओर से यह समागम का आयोजन किया गया था। समागम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युवा उद्यमियों को आश्वस्त किया कि सरकार आपको पूरा सहयोग देने को तत्पर है। आयोजन में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन एवं नवीन कपूर उपस्थित थें। कार्यक्रम संयोजक दीपेश वशिष्ठ एवं सह संयोजक अर्पित सर्राफ, अमन मेहरा, मनु विक्रम, यश पंडया रहें। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से युवा व्यापारी एवं उद्यमी एवं महिला उद्यमी उपस्थित रहें। रोहित पाठक, तुषार मौर्या, गोपाल चावला, अंकित मोटवानी, विशाल कुमार, गौरव अग्रवाल, संगीता, नीहारीका राय, सोनाली अरोड़ा, शोभित अग्रवाल, पूर्णेंदु शुक्ला, आयुष, संजय बनर्जी, हिमांशु गिनोडिया, विवेक केशरी भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *