बिल्थरारोड में गर्भवती का कर दिया आपरेशन, नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
नवजात के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी, प्रसूता की हालत गंभीर

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तीनमुहानी पर संचालित संदिग्ध हास्पीटल पर बुधवार को सर्जन बन एक डाक्टर ने गर्भवती महिला सुमन देवी का आपरेशन कर दिया। इस दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई और प्रसूता महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिससे परिजन भड़क गए। मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो देर रात तक उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने आरोपी जनता हास्पीटल के नाम से संचालित हास्पीटल के संचालक चिकित्सक और महिला स्टाफ से पूछताछ किया। इंस्पेक्टर के निर्देश पर सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने आरोपी हास्पीटल से नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई तेज कर दी।
परिजनों ने हास्पीटल में किया हंगामा, पहुंचे पुलिस चौकी
उभांव थाना के साहुनपुर निवासी संजय यादव की पत्नी सुमन देवी का यह पहला प्रसव था। बच्चे की मौत पर परिजनों ने देर रात हास्पीटल में हंगामा किया और बिना परिजनों को बताएं पैसे के लालच में अवैध तरीके से आपरेशन करने का आरोप लगाया। आरोपी डा सदावृक्ष भारद्वाज एवं महिला स्टाफ रीमा भारद्वाज मऊ निवासी बताएं जा रहे है। उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने जनता हास्पीटल के नाम से चल रहे इस हास्पीटल के रजिस्ट्रेशन और डाक्टर के डिग्री की जांच के बाद कार्रवाई का परिजनों को भरोसा दिया। पीड़ीता सुमन देवी के पति संजय यादव ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।