इंटर पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मुख्य साल्वर भी दबोचा गया

बलिया में 25 से 30 हजार में बेचे गए अंग्रेजी के साल्व पेपर

बलियाः यूपी बोर्ड के इंटर अंग्रेजी पेपर लीक मामले के पांचवें दिन रविवार को पुलिस ने मामले मुख्य मास्टरमाइंड निर्भयनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने परीक्षा के साल्वर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम को भी दबोच लिया है। पकड़े गए मास्टरमाइंड द्वारा इंटर अंग्रेजी साल्व पेपर को 25 से 30 हजार प्रति छात्र बेचा गया। उक्त गिरफ्तारी को बलिया पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है और उक्त कार्रवाई के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पेपर लीक मामले को लेकर पिछले पांच दिन से बलिया प्रशासन की पूरे प्रदेश में जमकर किरकिरी हुई है। इस प्रकरण में बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में पकड़ा गया मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह जो महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज का प्रबंधक और सीयर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख रहे है।

पांच दिन में 46 को पुलिस ने दबोचा
मामले में पुलिस ने लीक पेपर की फोटो कापी करने वाले राजीव प्रजापति और साल्वर अविनाश गौतम जो सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव के अंग्रेजी के शिक्षक समेत अब तक कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूरे मामले का खुलासा करते हुए स्पष्ट किया है कि 30 मार्च को इंटर अंग्रेजी के प्रश्नपत्र की परीक्षा से पहले ही भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज के प्रबंधक निर्भय नरायन सिंह ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही प्रश्नपत्र निकाल लिया। जिसका कम्प्यूटर कार्य करने वाले राजीव प्रजापति ने फोटो स्टेटकर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पहुंचा दिया। यहां से कुछ ही मिनटों में इसके हल प्रश्नपत्र को फिर से निर्भय नारायण सिंह को उपलब्ध कराया गया। जिसे प्रत्येक छात्र 25 से 30 हजार रुपए में जमकर बेचा गया। परीक्षार्थियों से हल प्रश्नपत्र को मुलायम चैहान, मनीष चैहान व बृजेश चैहान द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखवाया गया। पूरे खेल का पेमेंट बैंक एकाउंट और पेटीएम ट्रांजक्शन से किया गया। अंग्रेजी पेपर लीक मामला बलिया पुलिस के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि प्रश्नपत्र व सोल्युशन का आदान प्रदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा किया गया जिसे ट्रैक करने के लिए वन टू वन मार्किंग करनी पड़ी पूरी प्रक्रिया में जनपद के सात टीमों ने कार्य किया। प्रकरण में पुलिस ने अब तक चार प्रबन्धक, तीन प्रधानाचार्य, दस शिक्षक, पांच प्राइवेट कोचिंग शिक्षक, तीन विद्यालय क्लर्क, तीन पत्रकार और अन्य शामिल है।
बलिया इंटर अंग्रेजी पेपरलीक मामले में अबतक गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
———
थाना कोतवाली द्वारा गिरफ्तार
1. बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री प्रभाकर मिश्रा निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज
2. अजीत कुमार ओझा पुत्र तेज नारायण ओझा निवासी गायघाट कुआं नंबर 1 थाना हल्दी जनपद बलिया
थाना नगरा द्वारा
1. बृजभान यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
2. जय प्रकाश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा बलिया
3. जनार्दन यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी गौवापार थाना नगरा बलिया
4. सुनील कुमार पुत्र शिवगोविन्द राम निवासी कमरौली थाना नगरा बलिया
5. राकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
6. वरूण सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया
7. अनमोल यादव पुत्र स्व0 सादा यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
8. जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र अवध बिहारी पाण्डेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा बलिया
9. अमित यादव पुत्र हंशनाथ यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
10. विशाल यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
11. दिग्विजय सिंह पुत्र स्व0 सखराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा बलिया
12. मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू पुत्र मोहन प्रसाद निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
13. अभिषेक यादव उर्फ सोनू पुत्र परशुराम यादव निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर जनपद मऊ
14. अनूप चैहान पुत्र राम सूरत चैहान निवासी इन्दासो थाना नगरा बलिया
15. रजनीकान्त यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
16. आनन्द नरायन चैहान उर्फ मुलायम चैहान पुत्र जोखन चैहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया
17. मनीष चैहान पुत्र हरेराम चैहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
18. विकास राय पुत्र चन्द्रभूषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही जनपद बलिया
19. प्रशान्त राय पुत्र चन्द्रभुषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही जनपद बलिया
20. बृजेश चैहान पुत्र जोखन चैहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया
21. भानु प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम छितौना थाना नगरा जनपद बलिया ।
22. निर्भय नारायण सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
23. राजू उर्फ राजीव प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी सराय लखंसी जनपद मऊ, हाल पता कुशहा ब्राह्मण मोड़,जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया।
24. अविनाश गौतम पुत्र प्रेमकान्त प्रसाद ग्राम छिब्बी सोनपुरवा थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
25. नीरज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिहं ग्राम हरिपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
26. सुनील पुत्र गरजु चैहान ग्राम शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
27. कमलेश यादव पुत्र स्व0 विक्रमा यादव ग्राम भीण्ड थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
28. चन्दन चैहान पुत्र गंगासागर चैहान निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा जनपद बलिया ।
29. ओमकारनाथ पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
थाना सिकंदरपुर द्वारा
1. शुभेन्द्र यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. अहमद रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3. ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0द्वारिका निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4. सुधीर कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
5. सुजीत वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
6. शाहिद अंसारी पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया ।
7. अरविन्द कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी दुबौली थाना सिकंदरपुर बलिया।
8. अनिल कुमार गोंड़ पुत्र मुन्नीलाल गोंड़ निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया।
9. अनूप यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ननहुल थाना पकड़ी बलिया।
10. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 बालेश्वर गुप्ता निवासी बस स्टैंड के पास थाना सिकंदरपुर बलिया।
11. राजेश गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र गुप्ता निवासी बेलागदायन थाना मधुबन जनद मऊ।
12. अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र जयशंकर वर्मा निवासी एकईल थाना पकड़ी जनपद बलिया।
13. मनिन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र नरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी मिल्की मोहल्ला थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *