आदर्श गांव होगा शारदानंद अंचल का गांव पशुहारी

सोनाडीह बनेगा पर्यटन क्षेत्र

बलियाः विधायक हंसू राम ने कहा कि तीन बार मंत्री रहे पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के पैतृग गांव पशुहारी को आदर्श गांव बनाया जायेगा। मंत्री अंचल जी के साथ अपनी नजदीकियों की चर्चा करते हुए बिल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम ने कहा कि उनके सपनों को वे साकार करेंगे। पशुहारी मार्ग की सड़क का निर्माण अंतिम चरण में होगा और अब यहां नमामी गंगे योजनना के तहत हर घर-एक नल का सपना साकार रकेंगे। उन्होंने सोनाडीह को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि सोनाडीह के सौंदर्यीकरण के लिए हर तरह के संभव प्रयास होंगे। प्रसवार्ता के दौरान सपा नेता अमरजीत चैधरी, आनंद यादव, श्यामनारायण पासवान, राधेश्याम गब्बर, जेपी यादव, रामचंद्र राम समेत अनेक सपा और सुभासपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *