दुष्कर्म पीड़िता की हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर

बीएचयू वाराणसी में चल रहा इलाज, दुष्कर्मी गिरफ्तार

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग पीड़िता की हालत देर रात अचानक बिगड़ गई। जिसे गुरुवार को बीएचयू वाराणसी ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर भीमपुरा पुलिस ने आरोपी दुष्कर्मी को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। दुष्कर्म आरोपी भी नाबालिग ही बतया जा रहा है।


पीड़िता के घर सुरक्षाबल तैनात
मामले में एसपी राजकरण नैयर के निर्देश पर पीड़िता के घर सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में दो भाईयों द्वारा मिलकर दुष्कर्म किए जाने की चर्चा जोरों पर है। जबकि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक दुष्कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *