बिल्थरारोड में 250 की आबादी सरयू से घिरा, प्रशासन बना बेखबर

यहां शौच के लिए भी नाव का लिया जा रहा सहारा

बलियाः जनपद बलिया के सरयू में आई बाढ़ के दबाव से हल्दीरामपुर रेगुलेटर में हुए रिसाव और बारिश से लबालब भरे कोइली मुहान ताल का बाढ़ एक बार भी बहाटपुर गांव में कहर बरपाने लगा हे। यहां की करीब 250 की आबादी पूरी तरह से पानी से घिर गई है और शौच करने के लिए भी लोगों को नाव से बाहर आना पड़ता है। यहां अधिकांश घरों में आज भी शौचालय नहीं है और जहां है, वह भी बाढ़ के कारण जलमग्न है। जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गोरख पासवान अपने समर्थकों के साथ पानी से घिरने के कारण टापू बने बहाटपुरवासियों के बीच पहुंचे और उनके दर्द को देख दुख जताया।

पानी से घिरा है इनका परिवार

बहाटपुर में गुलाब बिंद, बाललखन, रामायण, रामाधान, लक्ष्मी, हरिवंश, रामधनी, बेचन व रामाश्रय समेत करीब 250 लोगों की आबादी पूरी तरह से पानी से घिर गई है। अधिकांश बिंद परिवार ने अपने लिए नाव मंगा लिया है ताकि वे गंभीर हालत में मरीजों को बाहर निकाल सके। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने समर्थकों के साथ पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान प्रधान मुन्ना गुप्ता, श्यामनारायण पासवान, सुरेंद्र यादव, पतिराम यादव, सुरेश यादव, फिरोज अहमद, जियाउल खान, तौहिद अहमद, रामलखन पासवन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


पूर्व विधायक गोरख पासवान ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
पत्रकारों के समक्ष बहाटपुरवासियों के दर्द को दूर करने हेतु जिला प्रशासन से पहल करने का भरोसा दिया। साथ ही डीएम से इंसानियत बचाने की अपील की। कहा कि वे स्वयं डीएम से मिलकर इस क्षेत्र के लिए एक सड़क की मांग करेंगे। बताया कि महज करीब सात सौ मीटर की एक सड़क बन जाती तो यह पूरी आबादी बाढ़ से प्रभावित नहीं होती और यह इलाका टापू नहीं बन पाता। पिछले साल भी यहां स्थिति ऐसी ही थी। इसके लिए वर्तमान सरकार को भी दोषी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *