बिल्थरारोड में अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर भड़का एसोसिएशन, नारेबाजी के बाद तनाव

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के ककरोसा गांव में एक विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में पुलिस ने गुरुवार को एक अधिवक्ता समेत दोनों पक्ष से छ लोगों को पकड़ लिया और शांति भंग की आशंका में भादवि की धारा 151 में चालान कर दिया। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर बिल्थरारोड तहसील पहुंची। जहां से एसडीएम संतलाल द्वारा मोबाइल पर मिले निर्देश पर सभी अभियुक्तों को तहसील से उक्त धारा के तहत जेल भेजा जा रहा था। उक्त आरोपिया के साथ अधिवक्ता गोरख प्रसाद को जेल भेजने की चल रही प्रक्रिया की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता भड़क गए और तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं ने वकील गोरख की गिरफ्तारी को गलत करार देते हुए तत्काल अधिवक्ता को छोड़ने की मांग की। एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं की नारेबाजी से तहसील परिसर में तनाव व्याप्त हो गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सभी आरोपियों को तत्काल सुरक्षित पुनः उभांव थाना ले गई। करीब डेढ़ घंटे बाद अधिवक्ताओं ने कथित रुप से आरोपी वकील को पुलिस द्वारा छोड़े जाने जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अरुण श्रीवास्तव, राशिद कमाल पाशा, हृदयानंद सिंह, त्रिभुवन कुमार, अतुल यादव, विजयबहादुर यादव, संजीत गुप्ता, अब्दुल रहमान, वीर बहादुर राम, उपेंद्र राम, सत्यप्रकाश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।