बिल्थरारोड के प्रतिष्ठित मोहन मार्केट के किरायदार विवाद पहुंचा पुलिस चौकी
कटरा मालिक ने विवादित दुकान का खोला ताला तो भड़का किरायेदार

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर के प्रतिष्ठित मोहन मार्केट के किरायदार विवाद का प्रकरण गुरुवार को सीयर पुलस चौकी पहुंचा। जहां किरायेदार अनमोल जायसवाल ने मकानमालिक पुत्र यशवीर सिंह रिंकू और उनके परिजनों पर जबरन दुकान का ताला तोड़ने और दुकान से सामान गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मार्केट मालिक और किरायेदार के अपने-अपने दावे
अनमोल जायसवाल की माने तो वह पिछले करीब 14 वर्ष से उक्त मोहन मार्केट के चार दुकानों में किराये पर थे। जिसमें दो दुकान पर साजिश के तहत अगलगी की घटना हुई और उसे खाली करा दिया गया। शेष दो दुकानों में भी विवाद के कारण उन्हें खोलने नहीं दिया जा रहा था किंतु उनका वर्षों से उसमें सामान है और वे गोदाम के रुप में इसका प्रयोग करते रहे है। इधर मकान मालिक मोहन सिंह वर्मा ने कहा कि करीब एक दशक पूर्व उन्होंने दो दुकान को तीन वर्ष के लिए दिया था। जिसके बाद उसे खाली करने के लिए दो वर्ष का अतिरिक्त समय मांगा गया था। बावजूद पिछले पांच वर्ष से इस पर अवैध कब्जा रहा। मार्केट के लिए लैट्रीन की टंकी बनवाने के लिए वे इसी स्थान पर काम करा रहे थे कि अब किरायेदार ने झूठा आरोप लगाकर मामले को उलझाने की कोशिश किया जा रहा है। फिलहाल मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। जिसके तहत पुलिस दोनों पक्ष के दावों की जांच में जुट गई है।