ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगे बलिया के दस खिलाड़ी

100 में दस कराटे प्रतिभागी का हुआ चयन

बलियाः जनपद बलिया में चतुर्थ शितोरियो कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन टाउन हाल बापू भवन में हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के अलग-अलग कोने से कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि सोनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 100 में दस खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जो दिल्ली के फरिदाबाद में पसीना बहायेंगे। प्रतियोगिता में स्टेप अप मार्शल आर्ट अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रतसर और सोनी जीम की टीम क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाडियों का चयन किया गया।


इन दस खिलाड़ियों का हुआ चयन, दिल्ली में बहायेंगे पसीना
खिलाडियों का नाम क्रमशः विवान गौतम, आदित्य राय, अर्नव सिंह, ज्योर्तिआदित्य, अभय गुप्त, दीपक कुमार गुप्त, राजीव कुमार आदि शामिल है। ये सभी खिलाड़ी दिल्ली के फरीदाबाद में आयोजित आगामी 26 अगस्त को आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी कोच राजीव कुमार के नेतृत्व में रवाना होंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रंजन श्रीवास्तव, एस नारायण, रामजी गुप्त, संतोष वर्मा, अजय प्रसाद, राजीव कुमार की भूमिका अहम रही। इस दौरान कोच रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि ये जनपदवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है कि बलिया के दस खिलाड़ी आल इंडिया खेलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *